भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड*
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा JUST DIAL के नाम पर फर्जी वैबासइट के माध्यम से *विदेशी नस्ल के कुत्ते (Golden Retriever)* को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के अन्य *CAMEROON मूल के निवासी एक अन्तराष्ट्रीय साइबर अभियुक्त की गिरफ्तारी*।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा विभिन्न आँनलाईन सर्च इंजन पर फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर फर्जी वैबसाईट के माध्यम से आँनलाईन सामान बेचने के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
इस क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें आरती रावत निवासी मोथरोवाला देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पुत्री के जन्मदिन पर उसे उपहार के रुप में कुत्ते का बच्चा देने हेतु आँनलाईन शाँपिग साइट JUST DIAL पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करना व अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वंय को JUST DIAL से बताते हुये(Golden Retriever) नस्ल के विदेशी कुत्ते के बच्चे को बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से कुत्ते की बुकिंग हेतु एडवास धनराशि देने व ट्रासपोर्ट व यात्रा व्यय व बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/-(छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये ) की धोखाधडी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 420, 120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया गया था । जिनके द्वारा दिनाँक 21.06.2021 को अथक मेहनत व प्रयास से घटना में सलिप्त एक अभियुक्त David De Job उर्फ DING BOBGA CLOVES उर्फ BOBBY IBRAHIM S/O JON R/O- FLAR NO-109 ,SAKSHI MANSION GOPAL REDDY LAYOUT 2ND CROSS DODA BANSWADI PS-RAMAMURTHY NASAR BANGALORE मूल निवासी SHISONG ,REPUBLIC OF CAMEROON को बैगलोर कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया था। तत्पश्चात विवेचना निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द की गयी।
विवेचक द्वारा अभियोग में अन्य साक्ष्य व घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों से घटना में प्रकाश में आये अन्य कैमरुन निवासी अभियुक्त Nyongabsen Hilary S/O Sylvester Duga, Age 24, Address 104. IstA Main Road, OMBR Layout, Bansawadi, Bengaluru, Karnataka Permanent Address Near Laycee Blingue, Du Bonaberi, Douala, Cameroon, West Africa को थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन सूरत गुजरात द्वारा अपने अभियोग में गिरफ्तार कर उपकारागार लाजपुर सूरत गुजरात में निरुद्ध किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनाँक 04.07.2022 को वैद्धानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया। जहाँ से न्यायालय द्वारा अभियुक्त का रिमाण्ड स्वीकृत कर जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
अपराध का तरीकाः-
अपने अन्य विदेशी व भारतीय सहअभियुक्त के साथ मिलकर आंनलाईन सामान खरीदने व बेचने वाली वैबसाइट से मिलती जुलती वैबसाइट बनाकर उक्त वैबसाइट में कस्टमर केयर के रुप में फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल सिम नम्बर अंकित कर विदेशी नस्ल के कुत्ते खरीदने हेतु सम्पर्क कर वाले व्यक्तियो को विदेशी कुत्ते के बच्चो की फोटोग्राफ दिखाकर बेचने के नाम पर ट्रासपोर्ट व बीमा आदि नाम से विभिन्न शुल्को के रुप में धनराशि प्राप्त दूरस्थ राज्यो के विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि को बैगलोर में रहकर एटीएमं के माध्यम से निकालकर अपने विदेशी व भारतीय साथियो को हस्तान्तरित कर घटना को अंजाम दिया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- Nyongabsen Hilary S/O Sylvester Duga, Age 24, Address 104. IstA Main Road, OMBR Layout, Bansawadi, Bengaluru, Karnataka Permanent Address Near Laycee Blingue, Du Bonaberi, Douala, Cameroon, West Africa
*प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वे आँनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।*