एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड एसटीएफ ने 10 वर्षो से फ़रार ईनामी हत्यारें भूरे को किया गिरफ्तार (वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने 10 वर्षो से फ़रार ईनामी हत्यारें भूरे को किया गिरफ्तार जनपद उधम सिंह नगर मु0अ0सं0- 115/2011, धारा 302/307 भा0द0वि0 का 5000 का ईनामी हत्या का आरोपी 10 वर्षो से फरार चल रहा था।

वीडियों

उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में ईनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है।
दिनांक 30.06.2021 को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि उधम सिंह नगर आईटीआई का हत्या का आरोपी बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 5000/-रूपये का शातिर ईनामी अंसार पुत्र अली जान उर्फ भूरे, निवासी मोहल्ला पिरूचा पीपलसाना, थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। हाल कुरेशियान वाली गली कस्बा पाकवाड़ा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। अभी पाकवाड़ा मुरादाबाद में है। इस पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर सीओ एसटीएफ कुमाऊं द्वारा टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम मुरादाबाद क्षेत्र रवाना की गई। वर्ष 2011 में आईटीआई थाना क्षेत्र में अब्दुल खालिद की चार लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। चारों हत्यारोपी सगे भाई थे। जिस संबंध में मृतक के भाई अब्दुल कलाम द्वारा थाना आईटीआई में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। हत्यारोपी अंसार घटना के तुरंत बाद फरार हो गया था। अन्य को पुलिस द्वारा पूर्व में है गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य हत्यारोपी अजीम को एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2019 में हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। आफताब और अंजार को आजीवन कारावास की सजा हो गई है जो हरिद्वार जेल में हैं। तथा अजीम हल्द्वानी जेल मे बंद है। अंसार जामा मस्जिद प्रेम वाली गली कस्बा पाकवाड़ा में छुपकर रह रहा था। जहां से अंसार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हत्या के बाद फरार होकर दिल्ली, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में छुप कर रहा था। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।
एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते इस वर्ष अब तक दो दर्जन से ज्यादा ईनामी अपराधी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें से अधिकांश ऐसे थे जो कि कई वर्षों से फरार चल रहे थे उनके द्वारा बताया गया कि आगे भी एसटीएफ इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अंसार पुत्र अलीजान उर्फ भूरे, निवासी मोहल्ला पीरुचा पीपलसाना, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश। हाल कुरेशियान वाली गली कस्बा पाकवाड़ा, जिला मुरादाबाद उम्र 38 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-
1-मु0अ0सं0- 115/2011, धारा 307/302 भा0द0वि0।चलानी थाना आईटीआई
गिरफ्तारी टीम:-
एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2.उप निरीक्षक के0जी0 मठपाल
3.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी
4. हे0का0 (प्रो) प्रकाश चंद्र भगत
5.का0 रियाज अख्तर
6.का0 गुरवंत सिंह
7. का0 मनमोहन सिंह
8. का0 राजेंद्र सिंह
9. का0 सुरेन्द्र कनवाल