विशेष

उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार और पदाधिकारियों ने कोरोना के कारण असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु किया हवन पूजन

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार और शिवसेना के पदाधिकारियों ने कोरोना के कारण असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु किया हवन पूजन
आज दिनांक 30 मई 2021 को पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक जनपद देहरादून में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि इस वक्त इस महामारी आपदा के समय शिवसैनिक हर वर्ग के लोगों का ख्याल रख रहे हैं आर्थिक रूप से एवं अन्य प्रकार से साथ ही जगह-जगह शिवसेना के पदाधिकारीयों द्वारा सैनिटाइजर माक्स वितरण कार्य किया जा रहा हैं और मशीनों के द्वारा अनेक धार्मिक स्थलों तथा कॉलोनियों में वोटों के अंदर अनेक मोहल्लों में जा जाकर covid-19 नियमों का पालन करते हुए अपने स्तर पर हर संभव सभी वर्ग के लोगों को हर तरीके की मदद कर रहे हैं।
शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने यह भी कहा कि शिवसेना समस्त उत्तराखंड राज्य के अंदर उनके आदेश अनुसार सभी वर्ग के लोगों को यथासंभव राहत सामग्री प्रदान कर रही है और अधिक आवश्यकता पड़ने पर समस्त धर्म समुदाय के लोगों के लिए अनेक क्रांतिकारी योजनाएं जो शिवसेना की सरकार द्वारा चलाई जा रही है तथा उत्तराखंड में शिवसेना इकाई द्वारा चलाई जा रही है, सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए और अनेक योजनाएं लाभ पहुंचाने हेतु सरकार से संचालित कराई जाएंगी।


इस अवसर पर गौरव कुमार के साथ विभिन्न धर्म समाज से जुड़े हुए, राजनेता कार्यकर्ता तथा शिवसेना के अनेक पदाधिकारी मनोज सरीन, अमित कड़वाल, गोकुल परविंदा, सचिन दीक्षित विकास मल्होत्राशिवम गोयल निशा मेहराधीरज यादव, साबिर अली मोंटी ,शिवम शर्मा गोलू,विशाल ,गौरव गबरु,नितिन शर्मा,विजय कुमार और अनेक संख्या में शिवसेना के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।