एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड: डीजीपी अशोक कुमार की अपील ऑक्सीजन सिलेंडर प्रयोग के बाद वापिस कर दे ताकि किसी ओर की जान बचे सके वापिस न करने पर होगी कानूनी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा की गयी जनहित में अपील ऑक्सीजन सिलेंडर प्रयोग करने के बाद थाने का सहयोग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें ताकि उसकी जान बच सके तथा ऑक्सीजन सिलेंडर वापिस ना करने पर होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही।
अपील
प्रायः देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के उपरांत उपयोग के पश्चात इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को वापस नहीं किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जो बहुत ही खेदजनक है।
अतः मेरी ऐसे सभी लोगों से अपील है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग के उपरांत स्थानीय थाने का सहयोग लेकर जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को अनावश्यक रूप से अपने पास रखा गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button