Human Rights

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने छीन ली 6 जिंदगियाँ: भिलंगना ब्लॉक में तीन गर्भवती महिलाओं की मौत पर मानवाधिकार आयोग सख्त, CMO टिहरी को नोटिस

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने छीन ली 6 जिंदगियाँ: भिलंगना ब्लॉक में तीन गर्भवती महिलाओं की मौत पर मानवाधिकार आयोग सख्त, CMO टिहरी को नोटिस

उत्तराखंड घनसाली, टिहरी के भिलंगना ब्लाक में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं और समय पर ईलाज न मिलने के कारण पहले 22 साल की रवीना, फिर 23 की अनीशा और अब 24 साल की नीतू को छीन लिया। ये तीनों अकेले नहीं मरीं, जब इनकी मौत हुई तो इनके गर्भ में एक जिंदगी भी पल रही थी, इन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने 3 नहीं बल्कि 6 जाने लील ली है।

इस संवाददाता ने उपरोक्त मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि “घनसाली, टिहरी के भिलंगना ब्लाक में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं और समय पर ईलाज न मिलने के कारण आठ महीने की गर्भवती नीतू को प्रसव पीड़ा के कारण स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए थे, लेकिन उचित उपचार न मिलने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 

यह कि इस ब्लाक में दो महीनों के अंदर यह तीसरी गर्भवती की मौत है। आठ महीने की गर्भवती नीतू को प्रसव पीड़ा के कारण स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गए थे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इससे पहले क्षेत्र की अनीशा रावत और रवीना कठैत की भी प्रसव संबंधी जटिलताओं के चलते उपचार न मिलने के कारण मौत हो चुकी है। 

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं ने घनसाली के भिलंगना में पहले 22 साल की रवीना, फिर 23 की अनीशा और अब 24 साल की नीतू को छीन लिया। ये तीनों अकेले नहीं मरीं, जब इनकी मौत हुई तो इनके गर्भ में एक जिंदगी भी पल रही थी। नयी जिंदगी की स्वागत की तैयारी पूरा परिवार कर रहा था, लेकिन अब तीनों घरों में सन्नाटा है और आँखें आँसुओं से भरी हैं। ये सिलसिला यहीं रुक जाएगा इसकी अभी कोई गारंटी नहीं है।

घनसाली के भिलंगना ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने जच्चा-बच्चा के लिए जानलेवा स्थिति बना दी है”। 

“शिक़ायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजन की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित, न्यायहित में रिपोर्ट तलब कर तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें”।

मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड के सदस्य (आईपीएस) राम सिंह मीना द्वारा शिकायत पर सुनवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को नोटिस जारी कर आदेशित किया गया।

*#आदेश#*

Oplus_16908288

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा घनसाली टिहरी के भिलंगना ब्लाक में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं और समय पर इलाज न मिलने के कारण तीन गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की है।

शिकायत की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को भेज दी जाये कि वे इस सम्बन्ध में अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।

मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है और जनहित में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

सवाल यह है कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में मातृत्व सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार विभाग कब जागेंगे?

Related Articles

Back to top button