देहरादून:निरंजनपुर स्थित सरकारी सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था बेहद ख़राब, तीव्र दुर्गन्ध से मंडी में रोजाना आने वाले हज़ारों ग्राहकों, व्यापारियों के साथ दुकानदार भी बेहद परेशान बीमारियां फैलने का भी खतरा है और क्या पता बीमारियां फैल भी रही हो परंतु जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
इस संवाददाता द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2024 को मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि “देहरादून के निरंजनपुर स्थित फल-सब्जी मंडी में रोजाना हजारों व्यापारी और ग्राहक पहुंचते हैं, लेकिन मंडी में समस्याओं का अंबार है और लाखों का मंडी शुल्क जमा कराने वाली समिति परिसर की सफाई तक नहीं करवा पा रही है। सब्जी मंडी परिसर में हर तरफ सड़े हुए फल और सब्जियां पड़ी रहती हैं। इनसे उठने वाली तेज दुर्गंध व्यापारियों के साथ ही ग्राहकों और दुकानदारों को भी परेशान करती है। इस गंदगी के कारण गंभीर बीमारियां फैलने का भी खतरा है और क्या पता बीमारियां फैल भी रही हो।
यह कि ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त न होने के कारण पानी मंडी परिसर में भरा रहता है,पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त नहीं है।
यह कि मंडी में अलग- अलग श्रेणी की 223 दुकानें हैं। इनमें सभी तरह की सब्जी और फलों आदि का थोक व्यापार होता है। रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं और सैकड़ों वाहन सामान लेकर पहुंचते हैं। लेकिन दुकानदारों एवं ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है। मंडी समिति दुकानदारों से शुल्क वसूलती है। इसके जरिए परिसर का रखरखाव एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाती है, परंतु दुकानदारों, व्यापारियों एवम् ग्राहकों को सुविधाएं तक नहीं मिल रही है।
यह कि व्यापारियों का कहना है कि तमाम शिकायतों के बावजूद भी समस्याएं जस की तस हैं। मंडी परिसर में बने शौचालय की साफ सफाई ठीक नहीं होने से व्यापारी परेशान हैं। पीने के पानी तक के इंतजाम नहीं हैं। ड्रेनेज प्लान ध्वस्त होने के चलते सड़क का पानी भी परिसर में भर जाता है। इस कारण जब नाला ओवरफ्लो होता है उसका पानी परिसर में भर जाता है। इसके अलावा परिसर में नालियां नहीं बनी है। इससे गंदा पानी गेट की तरफ भरता है।
निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर है और इसके लिए स्पष्ट रूप से लोगों की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है और इसके लिए मंडी समिति अधिकारी जिम्मेदार है इसलिए जनहित में जिलाधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा कर तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें”।
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग के सदस्य न्यायाधीश गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2024 को डीएम देहरादून एवम् सचिव मंडी समिति निरंजनपुर देहरादून को नोटिस जारी कर आदेश जारी किए गए।
आदेश
शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में प्रकाशित समाचार “निरंजनपुर… सब्जी ही नहीं समस्याओं की मंडी, सफाई व्यवस्था बेहद खराब, तीव्र दुर्गंध से व्यापारी व ग्राहक परेशान, खराब ड्रेनेज प्लान से परिसर में भरता है पानी” को आधार बनाते हुये शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।
शिकायती प्रार्थना पत्र की प्रति जिलाधिकारी, देहरादून एंव सचिव, मंडी समिति निरंजनपुर, देहरादून को प्रेषित की जाए। वह अपनी आख्या नियत तिथि से पूर्व आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।
विदित हो कि आयोग के उपरोक्त आदेश की अपेक्षा अनुरूप कार्रवाई न किए जाने की स्थिति में आयोग द्वारा विचारोंप्रांत यथोचित आदेश पारित कर दिए जाएंगे।