भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
दिनाँक 12-7-2022 को देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के तरला आमवाला में जहां कुछ लोग बस्ती में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं,वहां पर नाले के किनारे झोपड़ी के पास दो सगी बहनें खुशी 8 वर्ष और रचना 6 वर्ष पुत्री श्री सुनील पासवान खेल रही थी दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक नाले में तेज पानी का बहाव आने के कारण दोनों बहनों को अपने साथ बहाकर ले गया करीब 3 घंटे बाद बच्ची खुशी का शव एक खेत से बरामद हो गया जबकि दूसरी बच्ची रचना का पता नहीं चल पाया है।
हर वर्ष बरसात से पहले नदी नालों के पास बसे लोगों को हटाने के आदेश जारी होते हैं तथा हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीमान जिलाधिकारी देहरादून ने शहर और आसपास की 24 बस्तियों को चिन्हित कर यहां के लोगों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी देहरादून के इन आदेशों पर नगर निगम देहरादून और सिंचाई विभाग ने कार्यवाही करनी थी परंतु जिलाधिकारी देहरादून के आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए। अगर कागजी आदेश अगले विभागों को भेजे भी गए होंगे तो उन्होंने भी नोटिस पर नाम लिख कर भेज दिए होंगे।
इस अत्यंत ही दर्दनाक हादसे के लिए स्पष्ट रूप से संबंधित नगर निगम देहरादून एवं सिंचाई विभाग तथा संबंधित विभाग जिम्मेदार है, जिनके द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के आदेशों का पालन नहीं किया गया जिस कारण एक बच्ची को जान से हाथ धोना पड़ा तथा दूसरी बच्ची का भी अभी तक कोई पता नहीं लगा है। अगर नगर निगम, सिंचाई विभाग तथा अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाई गई होती तो शायद यह दोनों जाने बच जाती।
इस संवाददाता द्वारा इस अत्यंत ही गंभीर 2 बच्चियों की मृत्यु से जुड़े मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि उपरोक्त मामला बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से एक बच्ची की मृत्यु तथा एक बच्ची के पानी में बहने का हैं जिसका पता नही लगा हैं,यह स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ एवं संबंधित विभागों की घोर लापरवाही से जुड़ा हुआ मामला हैं, इसलिए तत्काल से तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की कृपा कर कार्यवाही हेतु आदेश जारी कर समस्त मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें ताकि अन्य लोग इस तरह के हादसों का शिकार ना बने,तथा जनहित न्यायहित में सुनवाई हेतु कोई नजदीक की तिथि नियत करने की कृपा करें क्योंकि आगे अभी बरसात का मौसम हैं ताकि जिम्मेदार लापरवाह विभागों अपनी जिम्मेदारी से बच ना सके।
मानवाधिकार आयोग के सदस्य आइपीएस राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए कि शिकायतकर्ता द्वारा देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के तरला आमवाला में झाुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की दो बच्चियों के वर्षा के कारण नाले में तेज पानी का बहाव आने से बह जाने तथा जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा नगर निगम,सिंचाई विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों को यहां बसे लोगों को अस्थाई रुप से विस्थापित करने के आदेश जारी किये जाने के बावजूद आदेशों का पालन नहीं किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी है, जिलाधिकारी देहरादून, नगर आयुक्त नगर निगम, देहरादून तथा प्रबन्ध निदेशक सिंचाई विभाग, देहरादून को निर्देशित किया जाता हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी आख्या नियत तिथि से पूर्व आयोग के समक्ष दाखिल करें।