एक्सक्लूसिव

UAE में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार लोगों को राहत पहुंचाने हेतु ड्रोन से की गयी कृत्रिम बारिश मिली राहत(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में गर्मी के दिनों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है। ऐसे में ना केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ जाता है। इस समस्या से राहत दिलाने में कृत्रिम बारिश सहायक हो सकती है।
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसी गर्मी से अब लोगों को बचाने के लिए यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। दुबई में कृत्रिम बारिश कैसे की जाए (How to Make Artificial Rain in Dubai) जिसके बाद हाईवे पर मानसून की बारिश जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। गर्मी की तपन कम करने के लिए इस शहर में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके नकली बारिश कराई गई है जिसे क्लाउड सीडिंग (Clown Seeding) भी कहा जाता है, इस नवीनतम तकनीक से बादलों को एक बिजली का झटका दिया जाता है, जो बारिश उत्पन्न करने के लिए एक साथ टकराते हैं। यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश का पानी सड़क पर गिर रहा है, बारिश के दौरान सड़क से गाड़ियां गुजर रही हैं।
वीडियों

मौसम केंद्र का कहना है कि ‘क्लाऊड सीडिंग’ के जरिए बारिश की मात्रा को भी बढ़ाया जा सकता है,यूएई दुनिया के 10 सबसे गर्म देशों में से एक है। यहां साल में सिर्फ तीन इंच औसतन बारिश होती है। बारिश बढ़ाने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर के प्रॉजेक्ट चलाए जा रहे हैं और ‘क्लाऊड सीडिंग’ भी उसी का हिस्सा है।