देहरादून-पांवटा राजमार्ग पर ढाकी गांव में एक तेज़ रफ़्तार कार ने बैंच पर बैठे दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और कार को कब्ज़े में ले लिया चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहसपुर क्षेत्र के देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाकी गांव में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बैंच पर बैठकर बात कर रहे दो बुजुर्गों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहसपुर में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। ढाकी गांव में पेट्रोल पंप के पास देहरादून-पांवटा हाईवे किनारे ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई सीमेंट की बैंच पर दो बुजुर्ग इलियास (65) पुत्र रशीद व जान मोहम्मद (70) पुत्र कुतुबद्दीन निवासी ढाकी बैठकर बात कर रहे थे।
इस दौरान विकासनगर से सहसपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों बुजुर्गों को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग इलियास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जान मोहम्मद गंभीर घायल हो गए। उन्हें आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया गया।
कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बैंच के परखच्चे उड़ गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस को जानकारी मिली कि कार नैनबाग निवासी एक व्यक्ति चला रहा था। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कार पर आर्मी लिखा हुआ था और कार के अंदर शराब की बोतल भी थी।
वहीं, इस संबंध में सहसपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। अभी तक सड़क हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। शव को विकासनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।