national

ट्रंप ने किया डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान कर दिया है। ट्रंप ने भारत-चीन समेत दूसरे देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर रियायती टैक्स लगाने की घोषणा की है। साथ ही कई एशियाई देशों पर भी 30 से लेकर 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है।अमेरिका ने भारत को भी झटका दिया है। भारत पर 26 फीसदी यानी भारत से अमेरिका 26 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। वहीं चीन से आयात होने वाले सामान पर 34 फीसदी शुल्क लगाने का एलान किया है। जवाबी करों की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को अन्य देशों की तरफ से लूटा गया है।

इन देशों पर लगा इतना टैरिफ

कंबोडिया से आयातित वस्तुओं पर 49 फीसदी टैरिफ लगाया है। साथ ही ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है। स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% और यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया जाएगा । वहीं यूनाइटेड किंगडम को ट्रंप ने थोड़ी रियायत दी है। यूनाइटेड किंगडम से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।पाकिस्तान-बांग्लादेश पर कितना?

  • वहीं ट्रंप ने सबसे ज्यादा कंबोडिया पर 49 फीसदी टैरिफ लगाया है।
  • वहीं ताइवान पर 32 फीसदी टैरिफ का एलान।
  • जापान पर 24 और इंडोनेशिया पर 32 फीसदी टैरिफ का एलान।
  • ब्रिटेन, सिंगापुर और ब्राजील पर 10 प्रतिशत टैरिफ का एलान।
  • दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगा दिया है।
  • अमेरिका ने पाकिस्तान पर 29 फीसदी टैरिफ का एलान किया है। वहीं बांग्लादेश पर अमेरिका ने 37 फीसदी टैरिफ का एलान किया है।

ऑटोमोबाइल पर भी लगा टैरिफ

ट्रंप ने ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है जो तीन अप्रैल से लागू हो जाएगा, जबकि आटो पार्ट्स पर यह तीन मई से लागू होगा। ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी करदाताओं को 50 से अधिक वर्षों से लूटा जा रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।” राष्ट्रपति ने वादा किया कि करों के परिणामस्वरूप फैक्ट्रियों की नौकरियां अमेरिका में वापस आएंगी, लेकिन उनकी नीतियों से अचानक आर्थिक मंदी आने का खतरा है क्योंकि उपभोक्ताओं एवं व्यवसायों को आटो, कपड़े और अन्य सामानों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *