उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में अब मां गंगा के दर्शन व स्नान आदि के दौरान तीर्थयात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा के परेशान नहीं होना पड़ेगा। गंगा पुरोहित सभा ने मंगलवार को धाम तीर्थयात्रियों के लिए क्लाक का शुभारंभ किया, जिसमें तीर्थयात्री 20 रुपए प्रति बैग की दर से अपना सामान रख सकेंगे, इसके लिए टोकन भी दिया जाएगा, जिसे दिखाने पर उनका सामान लौटाया जाएगा।मंगलवार को गंगोत्री गंगा घाट के निकट विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर क्लाक रुम सुविधा का शुभारंभ हो गया। गंगा पुरोहित सभा के संजीव सेमवाल ने बताया कि धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने सामान को रखने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था, कई बार उनके सामान चोरी होने का खतरा बना रहता है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए क्लाक रुम का निर्माण किया गया है, जिसमें दर्शन व स्नान आदि के दौरान तीर्थयात्री अपना सामान रख सकेंगे। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।
तीर्थपुरोहित अशोक सेमवाल ने भी क्लाक रुम का शुभारंभ होनेपर इसे तीर्थयात्रियों के लिए बेहद जरुरी बताते हुए कहा कि यह कई वर्षों से क्लाक रुम की मांग की जा रही थी। कहा कि यहां एक-एक, दो-दो किमी तक दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की लाइन लगी रहती है। इस क्लाक रुम में र्शनों के लिए लाइन में लगने वले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।
बताया कि क्लाक रुम में तीर्थयात्रियों का सामान रखने के लिए 36 से अधिक बाक्स बनाये गए हैं। इस मौके पर पंडिल माधवानंद श्रीनिवास, विंध्याचल सेमवाल, राजेश सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, गाेवर्धन सेमवाल, दीपक सेमवाल व दिनेश बुटोला आदि रहे।