uttarkhand

23 अगस्त से प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार, फ‍िर मानसून पकड़ेगा जोर.

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच हल्की से मध्यम बौछार का सिलसिला भी जारी है। देहरादून में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर में जोरदार बौछारें पड़ीं। हालांकि शाम को मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। गुरुवार को  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। हालांकि, आगामी 23 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ने के आसार हैं। जिससे प्रदेशभर में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। जिससे गर्मी और उमस महसूस की गई। हालांकि, दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल लिया। इसके साथ ही शहरभर में झमाझम वर्षा शुरू हो गई।

देहरादून के ज्यादातर क्षेत्रों में करीब एक घंटा तीव्र वर्षा दर्ज की गई। मालदेवता क्षेत्र में सर्वाधिक 60 मिमी वर्षा हुई। जबकि, आशोराड़ी में 25, हाथीबड़कला में 18 और मोहकमपुर क्षेत्र में 16 मिमी वर्षा हुई।

गुरुवार को देहरादून में आंशिक बादल छाने से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक बना रहने की आशंका है। आगामी 23 अगस्त से दून में भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button