uttarkhand

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदला रहा और चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। साथ ही निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में पारा लुढ़क गया और ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही। दून में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बौछारें भी गिरीं और शाम को सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में आसमान साफ रहने और चटख धूप से पारे में वृद्धि होने का अनुमान है। मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादल मंडरा रहे थे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी पड़ीं। इसके बाद दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। साथ ही शाम को सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई। उधर, चारधाम समेत आसपास की चोटियों पर सुबह से ही हल्की बर्फबारी के दौर चलते रहे।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज से अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल सकती है। इससे पारे में इजाफा होगा।

पांच दिन बाद माणा तक सुचारू हुआ बदरीनाथ हाईवे

गोपेश्वर। बर्फबारी के चलते पिछले पांच दिन से बंद बदरीनाथ हाईवे को मंगलवार माणा तक सुचारू कर दिया गया। हालांकि हनुमान चट्टी से आगे माणा तक फोर बाय फोर वाहन ही फिलहाल इस पर चल पाएंगे। वहीं चोपता व औली मोटर मार्ग भी खुलने से पर्यटकों को राहत मिली है। पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ को माणा तक बदरीनाथ हाईवे खोलने में सफलता मिली है। हाईवे खोलने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक बीआरओ के कर्मचारी जुटे रहे। मंगलवार को बर्फ काटकर हाईवे सुचारू कर दिया गया।

 

वाहनों को यहां तक जाने की अनुमति

हालांकि हनुमान चट्टी से माणा तक सेना, आइटीबीपी और बीआरओ के वाहनों को ही जाने की अनुमति है। साथ ही फोर बाय फोर या चेन लगे वाहन ही इस मार्ग पर आवाजाही कर सकेंगे। मंगलवार को बर्फबारी के बाद कुछ दिक्कतें हुई हैं। गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग भी यातायात के लिए खुल गया ह। इससे चोपता जाने वाले पर्यटकों को आवाजाही में राहत मिली है। ज्योतिर्मठ-औली मोटर मार्ग पर भी कवांड बैंड से आगे सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाकर मार्ग सुचारू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *