uttarkhand

लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

खटीमा। लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने घेराबंदी कर भूड़ाकिसनी गांव से दबोच लिया। उसके विरुद्ध कोतवाली में एससी-एसटी, फोरेस्ट एक्ट, खनन, लूट एवं सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत सात प्राथमिकी पंजीकृत हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी उपकारागार भेज दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में इन दिनों जिले भर में हिस्ट्रीशीटरों एवं लंबे समय से फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। विशेष रूप से वन कर्मियों पर हमला करने वाले बदमाशों को दबोचने की कार्रवाई की जा रही है।

ह‍िस्‍ट्रीशीटर है नरी चंद

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि कुटरा गांव निवासी नरी चंद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। 20 दिसंबर 2022 को कोतवाली में नरी चंद एवं श्रीपुर बिचवा गांव के दीपक राम के विरुद्ध जानलेवा हमले की प्राथमिकी पंजीकृत हुई थी। दीपक को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नरी चंद तभी से फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। कोतवाली में नरी के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बांधा पहुंचाने, तीन फारेस्ट एक्ट, लूट, रंगदारी समेत करीब सात प्राथमिकी पंजीकृत हैं। वन कर्मियों में उसका खौफ था।

भूड़ाकिसनी गांव से ग‍िरफ्तार

नशे के 105 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पुलिस ने नशे के 105 इंजेक्शन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मुरादाबाद से नशे के इंजेक्शन लाता था। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। साथ ही सप्लायर की तलाश भी शुरू कर दी है।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शनिवार रात एसआइ कौशल भाकुनी, कांस्टेबल संतोष रावत व विनोद खत्री ब्लाक रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार की तलाशी में पुलिस ने नशे के प्रयोग में लाए जाने वाले डायजा तथा एविल के 105 इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को अपना नाम इंदिरा कालोनी रुद्रपुर निवासी कपित उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चंद्र गोयल बताया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में बेचने के अलावा स्वयं भी नशा करता है।

 

यह भी बताया कि नशे के इंजेक्शन वह मुरादाबाद ढिंगरपुर निवासी शरफराज से लाया था। बाद में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपित सप्लायर की तलाश की जा रही है, साथ ही मुरादाबाद पुलिस को भी जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *