देहरादून। सरकार ने शासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आइएएस समेत 17 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम पर विश्वास जताते हुए सरकार ने उन्हें चार नए पदभार सौंपे हैं।
अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास का जिम्मा वापस लिया गया है तो वहीं प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास विभाग वापस लिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मौजूदा पदभार के साथ ही सचिव आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कारिडोर योजना की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव हरिचंद्र सेमवाल से पंचायती राज वापस लेकर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास व आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव चंद्रेश कुमार को पंचायती राज विभाग का जिम्मा दिया गया है। सचिव बृजेश कुमार संत को सचिव परिवहन एवं आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। डा नीरज खैरवाल को सचिव समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण व अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव डा सुरेंद्र नारायण से सात पदभार वापस लेकर उन्हें कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व सौंपा गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन को वित्त, निदेशक आडिट, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं की जिम्मेदारी दी गई है। आइटीएस अधिकारी दीपक कुमार को जनगणना व संस्कृत शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। वहीं, आइएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलागम की जिम्मेदारी दी गई है।