एक्सक्लूसिव

गरीबों बेरोजगारों के धरना स्थल के हाल बेहाल,डीएम से मांगा जवाब

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड,एकता विहार स्थित धरना स्थल पर गरीब बेरोजगारो के मानवाधिकारों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि वहां पीने का साफ़ पानी नहीं है,नहाने तथा पीने के पानी की एक ही टंकी है, शौचालय की स्थिति बहुत ही ज़्यादा ख़राब है और कूड़े, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और धरना स्थल के बगल में नाला होने से वहां मच्छरों की भी भरमार।

उपरोक्त मामले की जानकारी अक्षिता, कल्पना, सोनम एवं सृष्टि द्वारा वीडियो तथा फोटोज के साथ इस संवाददाता को उपलब्ध करवाई गई।

तत्पश्चात इस संवाददाता द्वारा मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में दिनांक 02/12/2024 को उपरोक्त मामले में जनहित याचिका दायर कर तत्काल कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया कि “देहरादून के सहस्त्रधारा रोड,एकता विहार स्थित जिस धरना स्थल पर युवा बेरोजगार अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं वहाँ की स्थिति बहुत ही ज्यादा ख़राब है,युवा बेरोजगारों को साफ़ पीने का पानी भी नसीब नहीं है,नहाने तथा पीने के पानी की एक ही टंकी है, शौचालय की स्थिति भी बहुत ही ज़्यादा ख़राब है, यहां तक कि शौचालय में भी पानी नहीं है और कूड़े, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और वही धरना स्थल के बगल में एक नाला भी है उसकी गंदगी के कारण रात के समय मच्छरों की भरमार हो जाती है,गंदगी, मच्छरों की वजह से वहाँ अनशन पर बैठे युवा बीमार पड़ सकते है”।

बेरोजगार संगठन अध्यक्ष राम कंडवाल

अत: माननीय महोदय जी से निवेदन है कि शिक़ायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से धरना स्थल पर बैठे युवा बेरोजगारों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं इसलिए जनहित, न्यायहित में कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रिपोर्ट तलब कर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।

मानवाधिकार आयोग के सदस्य (आईपीएस) राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दिनांक 03//12/2024 को जिलाधिकारी देहरादून को नोटिस जारी कर आदेश जारी किए गए।

आदेश:-

Oplus_131072

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी आयोग के समक्ष उपस्थित हैं।

उनके द्वारा देहरादून के सहस्त्रधारा रोड, एकता विहार स्थित धरना स्थल पर पीने का साफ पानी नहीं होने, नहाने तथा पीने के पानी की एक ही टंकी होने, शौचालय की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होने, चारो तरफ गंदगी के ढेर लगे होने, धरना स्थल के बगल में नाला होने से वहाँ मच्छरों की भी भरमार होने तथा गरीब बेरोजगारो के मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन होने तथा जनहित में तत्काल कार्यवाही किए जाने के संबंध में शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है।

शिकायती पत्र की प्रति जिलाधिकारी, देहरादून को प्रेषित कर दी जाए कि वह इस संबंध में अपनी आख्या आगामी दिनांक तक आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

पत्रावली 25.01.2025 को प्रस्तुत हो।

अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि कृपया इस मामले में आयोग के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में वांछित सूचना/रिपोर्ट दिनांक 25/01/2025 तक उपलब्ध कराये।

विदित हो कि आयोग के उपरोक्त आदेश की अपेक्षानुरूप कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में आयोग द्वारा विचारोपरान्त यथोचित आदेश पारित कर दिये जायेंगे।

Oplus_131072

बड़ा सवाल यह है कि जब सड़कों आदि पर प्रदर्शन करना हो तो नेता इन बेरोजगारों के साथ होते हैं परंतु धरना स्थल पर नेताओं को पीने के साफ पानी , गंदे टूटे फूटे शौचालयों, गंदगी नाले में गंदगी से पनप रहे मच्छर जो इन गरीब बेरोजगारो को बीमार कर सकते हैं, स्वच्छ पीने का पानी ना होने से स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है से संबंधित इन गंभीर समस्याओं को भी नहीं देखना चाहिए क्या?