uttarkhand

युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी, रेखा आर्य, विधायक खजान दास ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। चमोली के कलाकरों ने पौड़ा नृत्य से महोत्सव का आगाज किया। तीन दिवसीय इस महोत्सव का समापन छह जनवरी को होगा।

महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम ने कहा की राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हमारे ब्रांड एंबेसडर है। उन्होंने कहा कि संकल्प में विकल्प ना आए। सीएम ने कहा की जिस प्रकार से भारत सरकार 12 तारीख को विवेकांनद जयंती पर महोत्सव मनाती है, ठीक उसी प्रकार सरकार राज्य और जनपद स्तर पर युवा महोत्सव मनाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंगल दल को अब प्रोत्साहन राशि 4000 से बढ़ाकर 5000 किया गया।