uttarkhand

मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत मामले की फिर होगी जांच

 पिथौरागढ़। बीती जुलाई माह में जंगली मशरूम खाने से दो महिलाओं की मौत के मामले में अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रीति पंत ने पुन: जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा।

बीती 11 जुलाई को मुनस्यारी के एक गांव में जंगली मशरूम खाने से कुंती देवी और उनकी नातिन रिया की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें उपचार के लिए मुनस्यारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी हालत नहीं सुधरने पर दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।

इधर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की फिर जांच का निर्णय लिया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रीति पंत ने सीएमओ को भेजे पत्र में जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी सीएमओ की अध्यक्षता में बनेगी। प्रशासन द्वारा भी एक अधिकारी को कमेटी में नामित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button