अपराध

हमलावर युवक की हत्या करने आए थे घर पर न मिलने पर माता-पिता पर चला दी गोली

बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में दंपती पर फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हमलावर संदीप नामक युवक की हत्या करने आए थे लेकिन उसके घर पर न मिलने पर उन्होंने उसके माता-पिता पर हमला किया। इस हमले में संदीप के पिता की मृत्यु हो गई जबकि उसकी माता घायल हो गई।

स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दंपती पर फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर दंपती के बेटे संदीप की हत्या के इरादे से आए थे, लेकिन घर में नहीं हाेने के कारण उसकी जान बच गई।
हमलावरों की फायरिंग में संदीप के पिता की मौत हो गई थी और उसकी माता घायल हो गई थीं। पुलिस ने बताया कि संदीप कुछ समय पहले दिनेश उर्फ गोलू के साथ रहता था, लेकिन फिलहाल उसने दिनेश का साथ छोड़ दिया और अपने माता-पिता के साथ रहने लगा।
इस बदलाव और दोनों के बीच आर्थिक विवाद के चलते आरोपित संदीप को मारना चाहते थे। पुलिस ने दिनेश उर्फ गोलू व चार अन्य को पकड़ लिया है। इनमें चार हमलावर हैं और एक मुखबिर है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि आरोपित दिनेश उर्फ गोलू पिछले कुछ सालों से मृतक अशोक कुमार के बेटे संदीप के साथ रह रहा था। हाल ही में संदीप ने दिनेश से दूरी बना ली और अपने माता-पिता के साथ रहने लगा। 

दिनेश इस व्यवहार और उनके बीच चल रहे आर्थिक विवादों के कारण नाराज हो गया।। गुस्से और आर्थिक विवाद से नाराज होकर दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की साजिश रची। हालांकि, योजनाबद्ध हमले के समय संदीप घर पर मौजूद नहीं था।

हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप अशोक कुमार (संदीप के पिता) की मौत हो गई और उनकी पत्नी रचना गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए, कई पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने दिनेश उर्फ गोलू व अनीज निवासी डीसीएम कॉलोनी, नथुपुरा, फरीद निवासी पाकेट-4 सेक्टर-5, नरेला, राजकुमार व रिहान निवासी पाकेट-8 सेक्टर-5, नरेला को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अनीज ने रेकी की और दिनेश उर्फ गोलू को जानकारी दी। वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को बरामद करने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button