खेल मंत्री आर्या ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं होगा। यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जिस तरह से शानदार तरीके से हो रहा है, उसी तरह से समापन समारोह को भी यादगार बनाया जाएगा।
इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 15000 से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊंनी गायिका श्वेता मेहरा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी। औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड के गायक सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे।
मानसखंड और गेम्स रीकैप को किया जाएगा प्रदर्शित
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस दौरान मानसखंड और गेम्स रीकैप को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक क्या-क्या गतिविधियां हुईं, उनकी एक झलक देखने को मिलेगी। समापन समारोह में देश के सभी टीमों के एथलीट और रिकार्ड धारकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा राष्ट्रीय खेलों का ध्वज
कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या के संबोधन भी होंगे। समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि समापन समारोह में भी मलखंब और योगासन की विशेष प्रस्तुति होगी।