*देहरादून:आगामी चार धाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी*
*गोष्ठी के दौरान यात्रा/पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश*
आगामी चार धाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत आज दिनांक: 14-04-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान चार धाम यात्रा /पर्यटक सीजन के दृष्टिगत लगने वाले पुलिस बल तथा आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्धों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गयी। चार धाम यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर लगने वाले रूट की जानकारी सम्बन्धित फ्लैक्सी बोर्डों को समय से पूर्व में चिन्हित किये गये स्थानों पर लगाने तथा यात्रा मार्ग पर यात्रियों को जानकारी प्रदान करने हेतु पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए उनमें क्षेत्र के विषय में भली भांति जानकारी रखने वाले कर्मियों को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यात्रा सीजन के दौरान यात्रा मार्ग पर वाहनों की पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित कर उक्त स्थानों पर समय से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा यात्रा मार्ग पर वाहनों के संचालन हेतु समय से रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।