national

अब शमी की बेटी के होली खेलने पर बरेली के मौलाना ने जताई आपत्ति

बरेली। अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलना बरेलवी उलमा को अखर गया। रविवार को उन्होंने नसीहत दे डाली कि वो बच्ची है, परंतु उसके परिवार वाले ऐसा करने से रोकें। होली गैर मुस्लिमों का त्योहार है। इसकी जानकारी के बावजूद यदि कोई मुस्लिम इस त्योहार को अपनाता है तो अनुचित (नाजायज) होगा। ऐसा करना गुनाह है।

शमी के रोजे पर उठाए थे सवाल

इससे पहले मौलाना रि‍जवी चैंपियंस ट्राफी के दौरान मोहम्मद शमी के रोजे पर सवाल उठाकर घिर चुके हैं। उन्होंने मैदान में शीतल पेय पी रहे क्रिकेटर को शरीयत का अपराधी बता दिया था। इस पर देश के कई हिस्सों से तीखी प्रक्रिया आई थी कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं। उन पर इस तरह टिप्प्णी करना उचित नहीं है।

शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीड‍ियो हुआ था वायरल

मोहम्मद शमी की नाबालिग बेटी के होली खेलते हुए कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए थे। इस पर रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी अपने परिवार पर ध्यान दें। वह देखें कि उनके बच्चे क्या कर रहे, क्या नहीं कर रहे हैं, कहां शरीयत के उसूलों का उल्लंघन कर रहे हैं? यह सभी मुस्लिमों की जिम्मेदारी है कि बच्चों की परवरिश अच्छे तरीके से करें, उन्हें शिक्षित करें।

मौलाना ने और क्‍या कहा?

Related Articles

Back to top button