भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में रंगारंग
प्रस्तुतियों के साथ खेलोत्सव-2021 का आगाज
– गढ़वाल राइफल्स के आर्मी बैंड के साथ एन. सी. सी छात्र- छात्राओं ने किया परेड का नेतृत्व – सप्ताह भर तक चलने वाले आयोजन में 5000 छात्र-छात्राएं करेंगे मानसिक-शारारिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन
वीडियों
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय की वार्षिक खेलकूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम. प्रतियोगिता खेलोत्सव-2021 का सोमवार को भव्य आगाज हुआ. एन. सी. सी. छात्र-छात्रों की अगुवाई में स्पोट्र्स प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास किया. गढ़वाल राइफल्स के आर्मी बैंड की आकर्षक धुन पर अनुशासित परेड उदघाटन सेशन का मुख्य आकर्षण रही। एक सप्ताह तक चलने वाले खेलोत्सव-2021 कार्यक्रम में 5000 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, कार्यक्रम के आयोजन सदस्यों, फेकल्टी, स्टाफ व छात्र, छात्राओं को सफल आयोजन की शुभकमानाएं दीं।
वीडियों
सोमवार को श्री गुरु राम राय इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल. एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा, मेयर देहरादून, श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. यू. एस. रावत, कुलसचिव डॉ. दीपक साहनी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज गहलोत, विश्विद्यालय समन्वयक डॉ. आर. पी. सिंह व डॉ. मालविका कांडपाल ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में खेलों का बेहद महत्व है। खेल भावना जीवन में अनुशासन सिखाती है व स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा की गई योग प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश विदेश में योग का संदेश पहुंचाया है व देश दुनिया में योग को विशेष पहचान दिलाई है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं उन्हें देश की प्रगति में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निश्चित करनी चाहिए।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति यू. एस. रावत ने कहा खेलकूद प्रतियोगिता में जीत व हार को एक समान भावना से स्वीकार किया जाना चाहिए। हारने वाली टीम या खिलाड़ी को हार व्यक्तिगत व निजी विषय नहीं बनाना चाहिए। खिलाड़ी को खेल भावना का परिचय देना चाहिए, तभी प्रतियोगिता का सार्थक महत्व सफल होता है। मंच संचालन दिव्या नेगी, डाॅ ईशा शर्मा पल्लवी भीर एवम् उमैरा कुरैशी ने किया।
वीडियों
खेलोत्सव-2021 की मशाल का संचालन नेशनल खिलाड़ी सत्यम पांडे, सार्थक त्यागी, आशीष चौधरी व आशीष सिंह ने किया। ये चारों नेशनल खिलाड़ी हैं इन्होंने ट्रैक का चक्कर लगाया व मशाल जलाकर खेलोत्सव-2021 का प्रतिनिधित्व किया। कैडिट रूपाली सिंह 29वीं बटालियन एनएनसी ने सभी कैडेट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। फार्मास्यूटिकल साइंस के छात्र गिरीश सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की ओर स्पोर्ट्स स्प्रिट की शपथ ली।
इस अवसर पर डाॅ अरुण कुमार, डीन रिसचर्ज, डाॅ कुमुद सकलानी, डाॅ अलका नागपाल, डाॅ दीपक सोम, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ कंचन जोशी विभागाध्यक्ष योग विभाग, डाॅ वैभव शर्मा, विश्वविद्यालय के सभी संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।
खेलोत्सव-2021 के स्पोर्ट्स
(1) क्रिक्रेट (बालक व बालिका वर्ग) (2) फुटबाल (बालक व बालिका वर्ग) (3) कबड्डी (बालक वर्ग)
(4) वाॅलीबाल (बालक वर्ग)
(5) खो-खो (बालिका वर्ग)
(6) थ्रो-बाल (बालिका वर्ग)
(7) बास्केटबाॅल (बालक एवम् बालिका वर्ग)
(8) बेडमिंटन (बालक एवम् बालिका वर्ग)
(9) टेबल टैनिक (बालक एवम् बालिका वर्ग)
(10) एथलैटिक्स (बालक एवम् बालिका वर्ग)
(11) रस्सा खींच (बालक एवम् बालिका वर्ग)
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने परालंपिक खिलाडियों को किया सम्मानित
(1) प्रेम कुमार (बैडमिंटन एवम् स्विमिंग पैरालंपियन)राष्ट्रीय पदक विजेता 20 ब्लर्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया, 2012-13 एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया,काॅनवैल्थ गेम्स 2006 में प्रतिनिधित्व किया।
(2) रजत सिंह(राष्ट्रीय पैरालंपिक धावक)17वें नेशनल पैरा चैम्पियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
(3) नवीन चैहान (राष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर ) 4 बार उत्ताखण्ड की ओर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
(4) पंकज डिमरी (राष्ट्रीय स्तर के धावक हैं, वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं) राष्ट्रीय पदक विजेता।
(5) मनीषा चैहान (राष्ट्रीय सिटिंल बाॅलीबाल खेल चुकी हैं उत्तराखण्ड टीम की कप्तान हैं)जौनसार बाबर से ताल्लुक रखती हैं। राष्ट्रीय स्तर की सिटिंग बाॅलीबाॅल खिलाड़ी हैं।
(6) नरेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर (आलराउंडर))3 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
(7) राजेश वर्मा (राज्य स्तरीय पैरा स्विमर हैं, समीक्षा अधिकारी, सचिवालय)।