uttarkhand

ऋषिकेश में दिल दहला देने वाली घटना ,इंटरमीडिएट छात्रा गंगा में कूद गई,परिजन भी पीछे-पीछे दौड़े

ऋषिकेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आवास विकास कालोनी की रहने वाली एक इंटरमीडिएट छात्रा गंगा नदी में कूद गई। परिजनों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। एस डी आर एफ की टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है।

आवास विकास कालोनी निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा गंगा में कूद गई। एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश में गंगा में सर्च अभियान चलाया। अब तक छात्रा का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार स्वजनों से जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा कुछ दिनों से स्कूल जाने से इनकार कर रही थी। जिस पर परिजनों से उसे टोका था। कुछ दिन पहले भी छात्रा घर से निकली थी। जिसे चीता पुलिस ने देख लिया और स्वजनों को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार आवास-विकास कालोनी निवासी 18 वर्षीय आस्था चौहान उर्फ सोनू पुत्री सुशील चौहान, 12वीं की छात्रा है। रात करीब दो बजे वह घर से निकली। उसके घर से बाहर निकलने का आभास होते ही परिजन भी बाहर निकल गए। वह उसके पीछे जाकर उसे रोकने का प्रयास करते रहे। लेकिन छात्रा तेजी से आवास विकास कालोनी की ओर से गंगा के घाट पर पहुंची।
सीढ़ियों की ओर उतरते ही वह पीछे की ओर गिरी, उसके बाद गंगा में डूबकर लापता हो गई। स्वजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *