एक्सक्लूसिव

देहरादून के बहुत ही व्यस्त चौक पर ट्रैफिक लाल हरी बत्तियों के भरोसे व्यस्त ओर ट्रैफिक पुलिसकर्मी किनारें बैठ मोबाईल पर मस्त(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून के धर्मपुर चौक पर दिनाँक 03/10/2021 को समय लगभग 3:30 बजे हर ओर से यातायात चल रहा हैं और जिस ट्रैफिक कर्मी की ड्यूटी चौक पर हैं वो किनारे पर बैठकर पूरे मगन से अपने मोबाईल फ़ोन पर व्यस्त हैं,अपनी ड्यूटी से ओर आसपास क्या हो रहा हैं इससे उसको कोई लेना-देना नहीं हैं।

सम्पूर्ण वाक्या इस प्रकार हैं कि रविवार दिनाँक 03-10-2021 को समय लगभग 3:30 बजे यह संवाददाता पुलिसलाईन की ओर से नेहरू कॉलोनी की तरफ आ रहा था। धर्मपुर चौक पर पहुंचते ही रेड लाईट हो गई और इस संवाददाता ने अपनी गाड़ी वही रोक दी इसके बाद जैसे ही ग्रीनलाईट हुई तो आगे बढ़ने पर क्या देखा कि चौक पर हर ओर से ट्रैफिक चल रहा है, परंतु जिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की उस धर्मपुर चौक/स्थान पर ड्यूटी है वह किनारे पर बैठकर अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त है और ट्रैफिक रेड लाईट ओर ग्रीन लाईट के भरोसे चल रहा है। जबकि पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर सजग रहना चाहिए क्योंकि अगर कोई भी वाहन चालक रेडलाइट जंप कर कर आगे बढ़ेगा तो दूसरी ओर से आने वाले वाहन से दुर्घटना भी हो सकती है।
एक तो देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था आजकल बहुत ही बिगड़ी हुई है और दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के यह हाल है कि अपनी ड्यूटी छोड़कर किनारे पर बैठकर मोबाइल पर व्यस्त है। यह स्थिति देहरादून के अन्य चौराहों आदि पर भी हो सकती है।

वीडियों

 

अब सवाल यह है कि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कोई कार्यवाही करेंगे या नहीं क्योंकि अगर कोई वाहन रेड लाईट जंप के आगे बढ़ रहा है तो दूसरी ओर से आने वाले वाहन से अगर कोई भी दुर्घटना होती है, तो क्या ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी लगता है देहरादून में रेड लाइटें चालू होने से और लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी कुछ ज्यादा ही बेपरवाह/लापरवाह हो गए हैं क्योंकि अन्य चौराहों पर भी कई बार देखा गया है कि कोई रेड लाईट जंप करता है तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे जल्दी से रोकने की कोशिश नहीं करता शायद उसके मन में यह होता होगा कि सीसीटीवी लगे हुए हैं चालान तो इसका हो ही जाएगा।

Related Articles

Back to top button