ब्रेकिंग

देहरादून:गढ़ी कैंट क्षेत्र में पौराणिक काल से ही आस्था का प्रमुख केन्द्र रही टपकेश्वर नदी में सीवर का गंदा पानी डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

भूपेन्द्र लक्ष्मी

देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में पौराणिक काल से ही आस्था का प्रमुख केन्द्र रही टपकेश्वर नदी में लोग सीवर का गंदा पानी डाल रहे हैं साथ ही कैंट बोर्ड के कर्मचारी भी नदी में कूड़ा डाल रहे हैं

देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में पौराणिक काल से ही आस्था का प्रमुख केन्द्र रही टपकेश्वर नदी में लोग सीवर का गंदा पानी डाल रहे हैं, नदी को दूषित कोई और नहीं बल्कि वही के स्थानीय लोग कर रहे हैं। गढ़ी, डाकरा के करीब 250 से ज्यादा लोग खुलेआम टपकेश्वर नदी में सीवर का गंदा पानी बहा रहे हैं।
टपकेश्वर नदी किनारे रह रहे गढ़ी और डाकरा के अधिकतम लोगों ने सेफ्टी टैंक का निर्माण नहीं कराया है,यह लोग सीवर का पानी सीधे टपकेश्वर नदी में बहा रहे हैं।
टपकेश्वर नदी को दूषित करने में कैंट बोर्ड भी जिम्मेदार हैं इसके कर्मचारी रोजाना इस नदी में कूड़ा फैंक रहे हैं, कैंट बोर्ड के कर्मचारी ट्रेचिंग ग्राउंड से नदी में कूड़ा डालते हैं, परंतु कैंट बोर्ड के सीईओ श्री अभिनव सिंह के अनुसार बोर्ड के कर्मचारी नहीं बल्कि स्थानीय लोग ही नदी में कूड़ा डाल रहे हैं, नदी में सीवर डालने की शिकायत आ रही है लेकिन हमारे पास इसके लिए फिलहाल कोई ठोस योजना नहीं है।
इस संवाददाता ने जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में इस संबंध में दिनांक 20/02/2023 को शिकायत दर्ज़ कर CDO झरना कमठान से निवेदन किया कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर हैं इसलिए व्यापक जनहित में तत्काल कार्यवाही कर मामले में रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी देहरादून के जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपर जिलाधिकारी देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।