ब्रेकिंग

देहरादून से बरेली जा रही रोडवेज की बस में लगी आग बस में सवार सभी 37 सवारियों की चालक की सूझबूझ से बची जान(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में करीब 37 सवारियां बैठी थीं।
लच्छी वाला टोल बैरियर से थोड़ा आगे डोईवाला की ओर आते हुए बस के इंजन ने आग पकड़ ली। चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तत्काल बस रोककर सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया, जिसके बाद आनन-फानन सभी सवारियां नीचे उतर गई, इससे पहले कोई कुछ समझ आता बस धू धू कर जलने लगी।

वीडियों-

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Related Articles

Back to top button