रिवाइविंग हिमालयाज़ समूह के सदस्यों ने मिलकर दून से झड़ीपानी तक 6 की.मि हाइकिंग रूट पर सफाई अभियान चलाया।
दून से झड़ीपानी तक का हाइकिंग रूट जो कि लगभग 5 से 6 किलोमीटर का है उस पूरे रास्ते पर चिप्स, बिस्किट, नमकीन के खाली पैकेट….कोल्डड्रिंक, शराब और बीयर की खाली बोतलें मिली।
अभियान के दौरान समूह के सदस्यों को 10 किलो प्लास्टिक वेस्ट और करीब 50 शराब की बोतलें मिली।
समूह के संस्थापक अक्षित बडोनी ने सभी पर्यटकों से हाइकिंग करने के दौरान मार्ग को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया।
इस सफाई एवंं जागरूकता अभियान में अक्षित बड़ोनी, अंकित डंगवाल, शुभम रतूड़ी, अभिषेक बड़ोनी, और रितिक सकलानी मौजूद रहे।
Really Commendable work by the youngsters
.