भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड की राजधानी राजधानी देहरादून में रेमडीसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी पर दवा व्यव्सायी के रेसकोर्स स्थित मेडिकल स्टोर और घर पर रेड।
राजधानी दून में भी रेमडीसिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू होने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान और एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल द्वारा दून के रेसकोर्स स्थित क्षेत्र में रिंको मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर के संचालक की दुकान और घर पर रेड मारी गयी ।
साथ ही रेड के दौरान मेडिकोज स्टोर से जुड़े लोगों से सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान और एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल द्वारा गहनता से पूछताछ की गई।
देहरादून में रेमडीसिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी, इस पर प्रशासन ने दो टीमें गठित कर रेेसकोर्स क्षेत्र स्थित रिंको मेडिकोज पहुंची। यहां मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ शिकायत मिलने पर टीम द्वारा दुकान और घर पर छापेमारी की गयी। सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान के अनुसार उन्होंने रिंकू मेडिकोज की दुकान में छापेमारी की। जबकि एसडीएम सदर ने मेडिकोज संचालक के घर पर छापेमारी की ।अभी छापेमारी जारी है। यदि कालाबाजारी को लेकर कोई प्रमाण मिले तो सख्तसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी मेडिकल संचालकों और अस्पतालों को चेतवानी दी कि यदि रेमडीसिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।