उत्तराखंड राज्य को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाना हैः डॉ. प्रणीता नंद

नरेंद्रनगर। “हमें पूरी लगन निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्तराखंड राज्य को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाना है” उपरोक्त कथन महाविद्यालयों की प्राचार्य डॉ० प्रणीता नंद ने महाविद्यालय में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं।
जानते चले कि उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन तथा दीप प्रज्वलन से की गई तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ज्ञात हो कि राज्य स्थापना के पच्चीस वर्षीय जयन्ती पर एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर पोस्टर,स् लोगन तथा एपन प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया गया था जिनका पुरस्कार वितरण भी कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने तथा प्राध्यापक व कर्मचारी गणों ने उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े संघर्षों की दास्तान बयान की और अपने अनुभव छात्राओं के साथ साझा किये.डॉ राजपाल रावत, डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉ विजय प्रकाश, डॉ आराधना, डॉ जितेंद्र नौटियाल आदि वक्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस पर अपने विचार भावपूर्ण तरीक़े से व्यक्त किए।
![]()




