हर्षिल व मुखवा का किया भ्रमण
गंगा मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक की पूजा-अर्चना
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की पूजा उन्होंने व सचिव सुरेश सेमवाल ने संपन्न करवाई, जिसमें मां गंगा का ध्यान, आरती, सुख-समृद्धि संकल्प व श्री सुक्ति के द्वारा मां गंगा के चरण पादुकाओं का अभिषेक किया गया। इस अवसर स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरूषों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में रासाैं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत मेंं मंदिर परिसर में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
लाइव प्रसारण के माध्यम से जनता ने प्रधानमंत्री को सुना
गोपेश्वर: हर्षिल में आयोजित शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जनता ने भी लाइव प्रसारण के माध्यम से उनके संबोधन को सुना। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री की उतराखंड के प्रति चिंता की सराहना की।
प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के टिम्बरसेंण महादेव, माणा गांव में टूरिज्म इन्फ्रास्टेक्चर नये सिरे से विकसित करने सहित ’घाम तापो पर्यटन’ की धारणा पर लाइव प्रसारण देख रहे नागरिकों ने खुशी जाहिए की है। जिला मुख्यालय में बस स्टेशन गोपेश्वर व कलेक्ट्रेट के अलावा जिले के तहसीलों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।