uttarkhand

देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन और बाढ़ को लेकर रहें सतर्क

देहरादून। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बौछारों का दौर भी जारी है। हालांकि, भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को देहरादून समेत चार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जनपदों में भी गरज-चमक के तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।

रविवार को दून में सुबह से ही बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी, हाथीबड़कला आदि क्षेत्रों में बौछारें पड़ीं। वर्षा-बौछारों के क्रम से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना हुआ है।

पहाड़ों में भी घने बादलों के बीच कहीं-कहीं झमाझम वर्षा हुई। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में जोरदार वर्षा के दौर हुए। पहाड़ों में कहीं-कहीं भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए जेसीबी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, शेष जिलों में बौछारों के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button