अपराध

उत्तराखंड STF के लगातार कामयाबी की ओर बढ़ते कदम फरार शातिर स्मैक तस्कर रिजवान गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड STF के लगातार कामयाबी की ओर बढ़ते कदम फरार शातिर स्मैक तस्कर रिजवान गिरफ्तार
उत्तराखण्ड (जनपद उधम सिंह नगर) बरेली का शातिर स्मैक तस्कर एनडीपीएस एक्ट का फरार वारंटी गिरफ्तार ।
उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी व तलाश में सक्रिय है। थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार के मुकदमा अपराध संख्या 47/21, धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट मैं फरार वारंटी रिजवान पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी बरेली, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा दिनांक 27.05.2021 को उक्त वारंटी के घर पर दबिश दी जिसमें वारंटी रिजवान फरार हो गया तथा उसकी पत्नी तबस्सुम के कब्जे से 108 ग्राम स्मैक और ₹200000 नकद बरामद हुए। जिस संबंध में थाना फतेहगंज मैं संबंधित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। रिजवान उपरोक्त को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमॉऊ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। तथा उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लगातार फतेहगंज क्षेत्र में दबिश दी गई तथा आज दिनांक 09.06.2021 को समय 19:30 बजे रिजवान को फतेह गंज पश्चिमी से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट हरिद्वार द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। उक्त रिजवान ड्रग्स का बड़ा डीलर है और लंबे समय से बरेली से उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई करता रहा है। अभियुक्त से ड्रग्स नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 1. रिजवान पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश।

अभियोग का विवरण
1.मु0अ0 संख्या 47/2021, धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट, चालानी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार।

गिरफ्तारी टीम
एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम
1.उप निरीक्षक के0जी0मठपाल
2.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
3. हे0 का0 ( प्रो0) प्रकाश चंद्र भगत
4.का0 रियाज अख्तर
5.का0 चंद्रशेखर मल्होत्रा
6.का0 गुरवंत सिंह
7.का0 प्रमोद रौतेला
8.का0 मनमोहन सिंह
9.का0 संजय कुमार
10.का0नवीन कुमार
11.का राजेंद्र सिंह महरा
12.का0 सुरेंद्र कनवाल।

Related Articles

Back to top button