uttarkhand

केदारनाथ पर सियासी घमासान जारी, करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर लगाए कई आरोप

श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश के कबीर चौरा आश्रम से शिवपुरी के लिए रवाना हुई। यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान माहरा ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए।

केदारनाथ धाम को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस ने हरकी पैड़ी से पद यात्रा शुरू की। इसी दिन मुख्यमंत्री ने भी केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन किए। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर नई दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास को लेकर भाजपा नेताओं को बाबा केदार से माफी मांगनी चाहिए।

दसौनी ने जारी बयान में कहा, केदारनाथ धाम के नाम से नई दिल्ली में मंदिर के भूमि पूजन से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा। सत्ता में रहते हुए भाजपा ने प्रसिद्व धामों पर कुठाराघात करने का काम किया है। केदारनाथ धाम से सोना चोरी को लेकर बीकेटीसी भी विवादों में है। इस पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्यों को भी अपमानित किया जा रहा है।