uttarkhand

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल गर्मायी ,विरोध में बंद रहीं दुकानें

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। समर्थकों ने सरकार से इस्तीफा नामंजूर करने की मांग की और दून में चक्का जाम व बाजार बंद करने का ऐलान किया। हालांकि पूर्व मंत्री ने लोगों से अपील की है कि आपकी भावनाओं का सम्मान है लेकिन राजनीति में यह सब होता रहता है।

समर्थकों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए दून में चक्का जाम व बाजार बंद करने का एलान किया था। हालांकि, इसकी किसी संगठन, पार्टी या किसी जनप्रतिनिधि ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली थी। सोमवार सुबह कई इलाकों में दुकानें बंद भी रखी गई थी।