उत्तराखण्ड के प्रहरी वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रसाद सेमवाल को जिला देहरादून के सहसपुर थाने की पुलिस दिनांक 22-11-2019 को सुबह लगभग 11:00 बजे उनके कार्यालय/घर से जबरन अवैध रूप से उठाकर ले गई क्योंकि उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई हैं शाम 5:00 बजे कि शिव प्रसाद सेमवाल सहसपुर थाने में बयान देने आए और उन्हें बयान देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शिव प्रसाद सेमवाल जी को घर में जबरन उनके बेडरूम से अवैध रूप से उठाया गया गिरफ्तार नहीं किया गया गिरफ्तारी तो शाम को 5:00 बजे दिखाई गई है जिस समय घर में घुसकर उठाया गया बेडरूम में उनकी पत्नी एवं 11 वर्ष का बीमार बेटा भी था ऐसे कैसे बिना महिला पुलिसकर्मी के तथा बिना बेडरूम का दरवाजा खटखटाये पुलिस वाले किसी महिला के बेडरूम में घुस सकते हैं यह तो खुलेआम मानव अधिकारों के साथ-साथ महिला अधिकारों का भी हनन है अब सवाल यह भी क्या इस पर भी होगी कोई कार्यवाही ?
You may also Like
हाईकोर्ट नैनीताल ने शिवालिक एलीफैंट रिजर्व को डीनोटिफाई करने के राज्य वन्य जीव बोर्ड के निर्णय पर लगाई रोक
भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी शिवालिक एलीफैंट रिज़र्व को डीनोटिफाई करने के राज्य वन्य जीव बोर्ड के 24 नवम्बर, 2020 के निर्णय पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने देहरादून निवासी पर्यावरणविद रेणु पॉल की याचिका पर सुनवाई करते हुए रोक लगा दी है और राज्य सरकार , केंद्र सरकार, जैव विविध्ता बोर्ड एवम वन्यजीव बोर्ड को नोटिस जारी […]
एक्सक्लुसिव:दून अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव लड़की डिस्चार्ज आयोग के डी.एम. देहरादून को कार्यवाही हेतु निर्देश
भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी दून अस्पताल देहरादून से कोरोना पॉजिटिव लड़की की गई डिस्चार्ज दून अस्पताल की घोर लापरवाही । समस्त प्रकरण इस यह है कि देहरादून स्थित दून अस्पताल में एक युवक लकवाग्रस्त होने के कारण इलाज हेतु भर्ती था अपने भाई की देखभाल करने हेतु उसकी बहन भी अस्पताल में उसके साथ थी भाई […]
डीजीपी अशोक कुमार बाजपुर की घटना को लेकर बहुत ही गंभीर संबंधित थाने के रात्रि अधिकारी सहित कइयों के तत्काल निलंबन के निर्देश
भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार बाजपुर की घटना को लेकर बहुत ही गंभीर संबंधित थाने के रात्रि अधिकारी सहित कई अन्य जिम्मेदारों के तत्काल निलंबन हेतु कुमाऊँ परिक्षेत्र आईजी को दिए निर्देश। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने दिनांक 30 दिसम्बर की रात्रि ऊधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित दुखद घटना को […]