एक्सक्लूसिव

वीडियो:उत्तराखंड के जसपुर विधायक सार्वजनिक स्थान में गर्व से कर रहे गाली गलौज व मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा

भुपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखण्ड राज्य के जसपुर विधायक ने सार्वजनिक स्थान पर किया अशोभनीय भाषा का प्रयोग और राज्य के मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग की अभद्र भाषा ।
जसपुर क्षेत्र में एक गली को कंटेन्मेंट जोन गलत तरीके से घोषित करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक मोबाईल फोन पर अधिकारियों पर बिफरते हुए बहुत ही अशोभनीय गाली गलौज वाली भाषा बोल गए। इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ।
जसपुर के भूप सिंह मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले को सील किया है। इसकी एक गली को गलत तरीके से सील करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने मामले को लेकर किसी विभागीय कर्मी से फोन बात की। इस दौरान आपा खोए विधायक ने गाली जैसे अशोभनीय शब्द प्रयोग किये और वायरल वीडियो में विधायक गाली वाली अभद्र भाषा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री को भी पंगु बोल रहे हैं ।

एसडीएमए जसपुर का कहना हैं कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मोहल्ला भूप सिंह को सील किया गया था। लोग एक गली को सील किए जाने का विरोध कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर सिर्फ एक गली नहीं पूरे मोहल्ले को सील किया जाता है। -सुंदर सिंह, एसडीएमए जसपुर

भूप सिंह मोहल्ले में लोगों के बुलाने पर मैं वहां पहुंचा। मैंने एसडीएम से इस संबंध में बात की लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछने को कहा। जनसमस्या सुलझाने के लिए मैंने अधिकारियों से बात की। मैने किसी तरह की गालीगलौच नहीं की।
– आदेश चौहान, विधायक, जसपुर
मेरे आदरणीयों आखिर सवाल यह है कि एक मनोनीत विधायक द्वारा गलौज वाली एवं अशोभनीय भाषा का सार्वजनिक तौर पर जहां बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी होती हैं वहां पर प्रयोग किया जाना क्या उचित हैं ।