*हाइड्रो लिमिटेड पॉवर प्लांट में फंसे 02 कर्मियों के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस*
जनपद चमोली में रविवार देर रात से लगातार बारिश होने के चलते कई जगहों पर लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
आज दिनांक 14//08/2023 को विजय कंडारी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा कोतवाली चमोली को सूचना दी गयी कि बिरही गंगा पर निर्मित हाइड्रो पावर लिमिटेड प्लांट में गाड़ी गांव के पास वाला पुल और संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें प्लांट के दो कर्मी प्रदीप पुत्र भोपाल उम्र 34 वर्ष निवासी खैनुरी व प्रकाश पुत्र तान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गाड़ी फंस गए है।
सूचना पर तत्काल कोतवाली चमोली से प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम प्राथमिकता के साथ रेस्क्यू के लिए पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्राली के माध्यम से दोनो युवकों को सकुशल प्लांट से निकाला गया। दोनो युवको द्वारा चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद दिया गया।