uttarkhand

हुक्का पी रहे युवकों का पुलिस ने किया चालान

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में हुक्का पी रहे युवकों का पुलिस ने चालान किया। साथ ही धाम की पवित्रता व मर्यादा को बनाए रखने का पाठ पढ़ाया।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी अरुण अपने चार साथियों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए थे। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली हेलीपैड में सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पीकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफ्स लिए जा रहे थे। जिस पर अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने हुक्का जब्त किया। युवकों ने माफी मांगी व भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करने का आश्वासन दिया।
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच चुकी हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु अपार श्रद्धा, भक्ति को लेकर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जो हुड़दंग मचाकर नशे व शराब इत्यादि का सेवन कर श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार कर अपने कृत्यों से देवभूमि का माहौल खराब कर रहें हैं। जिससे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

गंगोत्री में बेहोश हुई महिला

उत्तरकाशी : गुजरात के अहमदाबाद से चारधाम यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु नैना बेन (48) बृहस्पतिवार को गंगोत्री धाम में मंदिर दर्शन की लाइन में खड़े रहने के दौरान बेहोश हो गई।

मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने तत्परता से कार्य करते हुए उक्त महिला को पोर्टेबल आक्सीजन सिलिंडर से आक्सीजन देने के बाद स्ट्रेचर से स्वास्थ्य केंद्र गंगोत्री पहुंचाया। अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है।