खुलासा

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर माल सहित 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टेंपो व चोरी किया गया सेनेटरी का तीन लाख पचास हज़ार की कीमत का माल बरामद किया।
#खुलासा
नाम पता अभियुक्तगण:-
1- मोहम्मद शाकिर पुत्र सईद अहमद निवासी माजरा निकट पोस्ट ऑफिस थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष।
2- मुकेश उर्फ पप्पू साहनी पुत्र रामप्रीत साहनी निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
3- अभिषेक पुत्र शंभू साहनी निवासी कावली रोड, कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष
4-सोनू पुत्र राम सजीवन निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
5- ममता पत्नी पंकज निवासी कावली रोड, थाना कोतवाली, जनपद देहरादून, स्थाई पता ग्राम मस्तावपुर थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष
6-सुनीला देवी पत्नी सुरदीपचंद निवासी कांवली रोड जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम पुलवरिया, थाना बिशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 28 वर्ष
7- जानकी देवी पत्नी मोहन साहनी निवासी कावली रोड थाना कोतवाली जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम विसोर थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार उम्र 26 वर्ष।