एक्सक्लूसिव

DIG नीरू गर्ग ने महिला का शव मिलने बाद सीमा विवाद में देरी से कार्यवाही पर जिम्मेदारों की SSP से मांगी रिपोर्ट और रेंज के समस्त प्रभारियों को दिए निर्देश कि भविष्य में न हो ऐसी पुनरावृत्ति

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा दिनांक 4-2-2021 को जनपद हरिद्वार में लक्सर/लण्ढ़ौरा क्षेत्रार्न्तगत मिले महिला के शव के सम्बन्ध में सीमा विवाद के चलते देरी से कार्यवाही करने सम्बन्धी घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को उक्त लापरवाही पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए 03 दिवस में रिपोर्ट तलब की है।
डी0आई0जी0 द्वारा रेंज के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होने और साथ ही ऐसे मामलों में जब पीड़ित/फ़रियादी पुलिस के पास जाता है सीमा विवाद में न पड़कर उच्च कोटि की संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button