अपराध

आरोपित साहिल शुक्ला को लेकर जेल में बंदियों में आक्रोश,अन्य जेल में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू

सौरभ हत्याकांड में आरोपित साहिल शुक्ला को लेकर जेल में बंदियों में आक्रोश है जिसके चलते उसका अन्य जेल में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेल में साहिल की पिटाई की खबर बाहर आने पर जेल अधीक्षक ने बंदी रक्षकों को फटकार लगाई। सौरभ की हत्या में साहिल और मुस्कान आरोपित हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सौरभ हत्याकांड में क्रूरता की हदें पार करने वाले साहिल शुक्ला को लेकर जेल के बंदियों में भी आक्रोश है। बंदियों का गुस्सा देखकर साहिल को अन्य जेल में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। साथ ही छात्र नेता विनित चपराना ने भी डीजी जेल को पत्र लिखकर साहिल को स्थानांतरण करने की मांग की।
जेल की मुलाइजा बैरक में साहिल की पिटाई की खबर बाहर जाने पर जेल अधीक्षक ने बंदी रक्षकों को जमकर फटकार लगाई है। जेल अधीक्षक की तरफ से दावा किया कि मुस्कान और साहिल की काउंसलिंग कराई गई, सच्चाई यह है कि अभी तक दोनों की कोई काउंसलिंग नहीं कराई, जिन डाक्टरों से काउंसलिंग की बात कही गई। उन्होंने इन्कार कर दिया। कहा कि जेल की सलाखों में मुस्कान और साहिल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई।
सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।
जेल के अंदर मुलाइजा बैरक में बंदियों ने साहिल की जमकर पिटाई कर दी। उसका चेहरे पर चोट के निशान पड़े हुए है। यही कारण है कि काउंसलर के सामने भी साहिल को अभी तक लाया नहीं गया। बल्कि जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल की रोजाना डा. विभा नागर और डा. विनिता शर्मा से काउंसलिंग कराई जा रही है।
डा. विनिता शर्मा ने काउंसलिंग से इन्कार कर दिया। विभा नागर ने बताया कि जेल गई थी, उसके बाद मुस्कान को उनसे मिलवाया नहीं गया। बाद में उनका कहना था कि कांउसलिंग की बात बताई नहीं जाती है। उधर, साहिल की जेल में पिटाई की खबर बाहर आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया।
मंगलवार को जेल अधीक्षक ने सभी बंदी रक्षकों की मीटिंग की। चेतावनी दी गई कि जेल की खबर बाहर जाने पर बंदी रक्षकों पर कार्रवाई होगी। बंदियों के गुस्से को लेकर साहिल के अन्य जेल में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही साहिल को अन्य जेल में स्थानांतरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *