uttarkhand

हरिद्वार में मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। वसंत पंचमी पर हरिद्वार सहित उत्‍तराखंड के अन्‍य गंगा घाटों पर स्‍नान का दौर जारी है। तड़के से हरिद्वार में भक्‍त गंगा स्‍नान के बाद दान कर पुण्‍य कमा रहे हैं। 

हरकी पैड़ी, ब्रह्म कुंड, मालवीय घाट आदि पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। गंगा मैया का दुग्धाभिषेक, दीपदान कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिरों में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की कतार लगी है। 

वंसत पंचमी व बोर्ड परीक्षा में छात्रों के उज्जवल भविष्य के किया हवन

रुड़की। वंसत पंचमी व बोर्ड परीक्षा में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए एसएस डीपीसी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की हवन-पूजा का आयोजन किया गया। हवन का शुभारंभ श्रीगणेश पूजा अर्चना के साथ किया गया। मां सरस्वती की पूजा कर छात्रों के उज्जवल भविष्य तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीनू सैनी ने हवन की पूर्णाहुति देकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर प्रबंधक रविंद्र सिंघल, प्रबन्ध समिति के सदस्य मुकेश गर्ग , सुरेश अग्रवाल परिवार समेत अंजू सिंघल, स्वाति रठौलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, रजनीश बंसल, उमा देवी, बबीता गुप्ता मेनका स्वाति अनुराधा, दीप्ति सैनी, अनीता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी,डोली, पूजा, वीना कालरा इंदुमति शर्मा, गीता, अंजलि, छाया वर्मा, प्रीति शर्मा, विन्नी, प्रीति अग्रवाल, ममता, अखिलेश रानी, रजनी, अभिलाषा वर्मा सुमन, सपना, सीमा, मनीषा, रश्मि, मुकेश, पंकज,अजीत,अजय, कुसुमलता, लता, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *