एनटीए ने साझा की जानकारी
आपको बता दें कि इस NEET UG 2025 के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को इसी के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारी करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें सिलेबस
- नीट यूजी 2025 सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices में जाकर Syllabus for NEET (UG) 2025 Examination पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में सिलेबस ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें और इसके ध्यान में रखकर अपनी आगे की तैयारियां शुरू कर दें।
नीट यूजी परीक्षा के बारे में
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी के साथ वर्ष 2019 से नीट यूजी परीक्षा आयोजित कर रहा है। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) देश भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से एम्स नई दिल्ली, JIPMER और अन्य सरकारी संस्थानों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाता है।