ब्रेकिंग

बड़ी ख़बर:सरकारी राशन विक्रेताओं एवं अपराधिक तत्वों द्वारा जिलापूर्ति कार्यालय देहरादून में हंगामा कर कार्य में बाधा डाल मारपीट कर महिला कर्मियों से अभद्रता करने की कोतवाली में शिकायत

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

सरकारी राशन विक्रेताओं एवं अपराधिक तत्वों द्वारा जिलापूर्ति कार्यालय में हंगामा कर कार्य में बाधा डाल मारपीट कर महिला कर्मियों से अभद्रता करना।

आज दिनांक दोपहर को राशन विक्रेताओं एवं उनके साथ आए असामाजिक तत्वों द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय देहरादून में बिना पूर्व सूचना एवं बिना अनुमति के इकट्ठा होकर हंगामा किया गया।

जिलापूर्ति अधिकारी के समझाए जाने के बावजूद महिला कर्मी से धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई और पुरुष कर्मियों के साथ हाथापाई एवं मारपीट की गई, तथा सरकारी कागजों को फाड़ दिया गया,इस हंगामे के कारण जिलापूर्ति कार्यालय में अफरा-तफ़री का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई।

जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा उपरोक्त घटना में सम्मिलित राशन विक्रेताओं,असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यालय में महिला कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने कर्मियों से मारपीट करने और सरकारी दस्तावेजों को नष्ट करने पर मुकदमा दर्ज करने हेतु थाना कोतवाली में तहरीर दी गई है।
उपरोक्त घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा जनहित राज्यहित में राशन विक्रेताओं से NFSA राशन कार्ड (पीला राशन कार्ड) पर लाभार्थियों को ऑफलाइन जितना राशन वितरण किया गया है, उस राशन का राशन विक्रेताओं से ऑफ़लाइन बेचने संबंधी रिकॉर्ड मांगा गया है तथा लाभार्थी का कार्ड नंबर मांगने और लाभार्थी का मोबाइल नंबर भी मांगा गया है ताकि लाभार्थी को मोबाइल नंबर पर फोन करके यह पता लगाया जा सके कि उसको राशन मिला भी है या नहीं मिला उसकी सच्चाई सामने आ जाए तथा साथ ही बायोमेट्रिक तरीके से राशन बेचने की अनिवार्यता। यह सब हंगामा जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा जनहित राज्यहित में लिए गए उपरोक्त निर्देशो के कारणों से ही हुआ है।

Related Articles

Back to top button