uttarkhand

अब प्राइवेट अस्‍पतालों में सैनिकों व उनके परिवार को इलाज में मिलेगी छूट

Operation Sindoor उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैनिकों और उनके परिवारों को निजी अस्पतालों में इलाज पर छूट देने का निर्णय लिया है। ओपीडी में 50% और आइपीडी व जांचों में 15% की छूट मिलेगी। यह फैसला सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है जिससे हर नागरिक देश के लिए कुछ करने को प्रेरित है।जब कभी देश की सीमाओं की निगहबानी कर रहे वीर जवानों के पराक्रम की कहानियां सुनते हैं, तो दिल गर्व से भर जाता है।

देशभक्ति की एक गहरी भावना हूक बनकर फूट पड़ती है कि हम भी देश के काम आ सकें। आज एक ऐसी ही ऐतिहासिक वीरता की कहानी बन गया है भारत का ‘आपरेशन सिंदूर’। जिसने देश के हर नागरिक को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) उत्तराखंड ने सैनिकों के सम्मान में एक अहम निर्णय लिया है।
आइएमए उत्तराखंड से जुड़े सभी चिकित्सक अपने क्लीनिक व अस्पताल में सैनिकों व उनके परिवार को इलाज में छूट प्रदान करेंगे। ओपीडी, आइपीडी के अलावा विभिन्न तरह की जांच में भी यह छूट प्रदान की जाएगी।
आइएमए के प्रदेश महासचिव डा. डीडी चौधरी ने कहा कि ‘आपरेशन सिंदूर’ न केवल भारतीय सेना की वीरता का प्रमाण है, बल्कि देशभक्ति और एकता की ऐसी मिसाल बन गया है कि हर हिंदुस्तानी का सीना चौड़ा हो गया है। जिसने एक ऐसा जज्बा पैदा कर दिया कि आज हम अकेले नहीं, बल्कि देश का बच्चा-बच्चा सोच रहा है कि कैसे अपने वतन के काम आऊं।
ऐसे में आइएमए उत्तराखंड के सभी सदस्य अपनी-अपनी स्वास्थ्य इकाईयों में सैनिकों व उनके स्वजन को इलाज में छूट प्रदान करेंगे। ओपीडी पर 50 प्रतिशत और आइपीडी में 15 प्रतिशत छूट उन्हें दी जाएगी। इसके अलावा रेडियोलाजी व पैथोलाजी जांच में भी 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डाक्टर इस वक्त सैनिकों व उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *