ब्रेकिंग

देहरादून: गायों की मौत और दुर्दशा पर न्यायाधीश धर्मशक्तू गंभीर,नगर आयुक्त नगर निगम को किए नोटिस जारी

देहरादून दिनांक 24/01/2024 को नगर निगम के कांजी हाउस में दो गायों के शव सड़ी हालत में पाए गए और कुछ गाय बीमार हालत में हैं से संबंधित एक ख़बर समाचार पत्र में प्रकाशित हुईं उस ख़बर को पढ़ने के बाद इस संवाददाता द्धारा बेजुबानों के हित में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि:

समाचार:-

देहरादून के केदारपुर क्षेत्र में स्थित नगर निगम के कांजी हाउस में गोवंशो के सड़े-गले शव पड़े होने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिस पर नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

यह कि कांजी हाउस में साफ सफाई भी नहीं थी,इसके अलावा गायों का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा है जिस कारण गोवंशों की यह स्थिति हुई।

यह कि इस कांजी हाउस को नगर निगम ने एनजीओ हरिओम आश्रम कड़वा पानी को संचालन के लिए दिया है।

यह कि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा यह आरोप भी लगाए गए है कि परिसर में शराब की खाली बोतलें पड़ी हैं।

यह कि कांजी हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम के उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल का भी कहना है कि कांजी हाउस में दो गाय की मौत हुई है और कुछ गाय बीमार हैं, जिसकी जांच कर विस्तृत रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जाएगी तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्या सागर कापड़ी का कहना है कि कांजी हाउस में गायों की मौत और उनकी दुर्दशा पर थाना नेहरु कालोनी की डिफेंस कालोनी स्थित पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। साथ ही विभागीय स्तर पर तीन चिकित्सकों की जांच कमेटी बनाई गई है,जोकि जल्द जांच शुरू करेगी।

अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर है क्योंकि कांजी हाउस में गायों की अच्छी देखभाल नही की गई जिस कारण दो गायों के शव सड़ी गली हालत में पाए गए और कुछ गाएं बीमार हालत में पाई गई साथ ही कांजी हाउस की साफ सफाई ना होने के कारण बुरे हालात थे और वहा शराब की बोतले तक पड़ी थी, मतलब कांजी हाउस में बैठकर शराब तो पी जा सकती है लेकिन गायों की देखभाल ठीक से नहीं की जा सकती, इसलिए न्यायहित जनहित में कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें, ताकि बेजुबानों को न्याय मिल सके और इस अत्यंत ही गंभीर मामले में लीपापोती ना की जा सकें।

आयोग के सदस्य न्यायाधीश गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा याचिका पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किए गए।

आदेश:-

Oplus_131072

 

शिकायतकर्ता द्वारा समाचार पत्र में छपे समाचार “केदारपुरम क्षेत्र में स्थित कांजी हाउस में गोवंशी के सड़े शव मिले” के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है।

शिकायती प्रार्थना पत्र की प्रति नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून को प्रेषित कर दी जाये कि वह नियत तिथि तक इस संबंध में अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

पत्रावली दिनांकः 30.05.2024 को पेश की जाए।

Oplus_131072

विदित हो कि आयोग के उपरोक्त आदेश की अपेक्षानुरूप कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में आयोग द्वारा विचारोंप्रांत यथोचित आदेश पारित कर दिए जाएंगे।