uttarkhand

पिथौरागढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पिथौरागढ़। नगर न‍िकाय गुरुवार से होने हैं। इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी 800 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के पास होगी। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक और सकुशल सम्पन्न कराये जाने के ल‍िए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीमांत जनपद में नगर निगम पिथौरागढ़, नगरपालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, गंगोलीहाट, बेरीनाग और नगर पंचायत मुनस्यारी समेत कुल 6 नगर निकायों में गुरूवार को मतदान होगा। सभी निकायों में कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए जनपद में चार सुपर जोनल पुलिस अधिकारी सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, सीओ संजय पांडे, निरीक्षक संजय जोशी व निरीक्षक यातायात अय्यूब अली नियुक्त किए गए हैं।

पुल‍िस के 370 अधि‍कारी व जवानों को दी गई ज‍िम्मेदारी

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के ल‍िए पुलिस के 370 अधिकारी व जवानों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें दो सीओ, 7 निरीक्षक, 33 उपनिरीक्षक, 9 अपर उप निरीक्षक, 54 हेड कांस्टेबल, 250 कांस्टेबल, 6 एसडीआरफ जवान, 9 फायर कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा 3 पीएससी प्लाटून, 50 वन रक्षक, 300 होमागार्ड व पीआरडी जवानों की भी नियुक्ति की गई है। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने चुनाव ड्यूटी/ व्यवस्थाओं की समीक्षा कर समस्त मतदान कर्मियों को को ब्रीफ कर स्वतंत्र, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतदान पर‍िसर के पास लागू रहेगी धारा 144

कहा कि मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता/एजेंट को मोबाइल फोन व कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाने दिया जाएगा। मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। मतदान स्थल से 100 मीटर की परिधि में कोई पोस्टर/ बैनर/लाउड स्पीकर नहीं लगेंगे। सम्पूर्ण मतदान परिसर के 100 मीटर की परिधि में धारा- 144 लागू रहेगी।

 

महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए बनाई जाएंगी अलग कतारें

महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई जाएंगी। कोई भी सुरक्षा कर्मी पोलिंग एजेन्ट का कार्य नहीं करेगा। बूथ पर व्यवधान उत्पनन करने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला संजय पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एनसी जखमोला आदि मौजूद रहे।