uttarkhand

मूल निवास के लिए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का प्रदेश में उग्र प्रदर्शन

मूल निवास के लिए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का प्रदेश में उग्र प्रदर्शन

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने फूंकी स्थाई निवास की प्रतियां। सीएम को भेजे ज्ञापन

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने भू कानून, मूल निवास सहित राज्य निर्माण सेनानियों की समस्त मांगो को लेकर उत्तराखंड के समस्त सांगठनिक जिलों सहित सभी जिला मुख्यालयों में किया उग्र आंदोलन।

स्थाई निवास की प्रतियां फूंकी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया 

        राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की है कि आगामी विधानसभा सत्र में मूल निवास, भू कानून और क्षैतिज आरक्षण से संबंधित विधेयक पारित कराया जाए।

          राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि संगठन सभी जगह से मूल निवास, भू कानून एवं राज्य आंदोलनकारी को राज्य निर्माण सेनानियों का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आज प्रदेश के समस्त जिलों से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी प्रेषित कर रहे हैं 

        संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने बताया कि यह प्रदेश मातृशक्ति की आहुति से बना है अगर वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन को चलाएगी

          वही सांगठनिक जिला काशीपुर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज डोबरियाल जी के नेतृत्व में ज्ञापन प्रेषित किया गया मनोज डोबरियाल ने बताया कि लंबे समय से उत्तराखंड में समय-समय पर मूल निवास, भू कानून सहित राज्य निर्माण सेनानियों की मांगे उठाती आ रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।

देहरादून जिले से संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल के नेतृत्व में तो डोईवाला से जिला संगठन सचिव शैलबाला ममगांई के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

 

इन जिलों मे भी दिए गये ज्ञापन

 सांगठनिक जिला ऋषिकेश से जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सकलानी एवं हरिद्वार जिले से वरिष्ठ नेता राजकुमार, टिहरी जिले से जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी, जिला पछुवादून से जिला अध्यक्ष रंजना उपाध्याय, पौड़ी जिले से अजय नौटियाल, कोटद्वार महानगर से नीलम मलासी, चमोली से यशपाल सिंह नेगी, नैनीताल से गोविंद, चंपावत से दीपक चंद्र पंत, पिथौरागढ़ से बसंत पन्त सहित यशोदा रावत, सुनीता देवी, किरन डोभाल, मीना थपलियाल, रंजना नेगी, उमा खण्डूरी, इंद्रा देवी, पदमा रोतेला, चम्पा देवी, राजेंद्र गुसाईं, संजय तितोरिया, प्रवीन कुमार, गोविंद अधिकारी, भगवती प्रसाद नोटीयाल, मनोरमा चमोली, शिवानी नौटियाल, ऊषा नेगी, गुलाब सिंह रावत, बलवीर सिंह नेगी, दरबार सिंह, योगेश भट्ट, रमेश प्रसाद, प्रदीप उनियाल, महावीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।