Action

ऑपरेशन कालनेमी: पहचान छिपाकर लड़कियों को फंसाने वाला अभियुक्त दोबारा हिरासत में, पत्नी की शिकायत पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन कालनेमी: पहचान छिपाकर लड़कियों को फंसाने वाला अभियुक्त दोबारा हिरासत में, पत्नी की शिकायत पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देहरादून, 10 अगस्त 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत सेलाकुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहचान छिपाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने वाले अभियुक्त इफराज अहमद लोलू को दोबारा हिरासत में लिया है। अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर निवासी इफराज (हाल निवासी डीबीएस कॉलेज, सेलाकुई, देहरादून) पर अपनी पत्नी नाजरीन की लिखित शिकायत के आधार पर थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पत्नी ने शिकायत में बताया कि इफराज ने अपना धर्म छिपाकर राज आहूजा के नाम से खुद को दिल्ली का अमीर व्यक्ति बताते हुए भोली-भाली लड़कियों को झूठे प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाया। पहले भी गोपनीय सूचना के आधार पर इफराज को ऑपरेशन कालनेमी के तहत धारा 172 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया था, लेकिन छूटने के बाद वह फिर से उसी कृत्य में सक्रिय हो गया।

पत्नी की तहरीर के आधार पर 10 अगस्त 2025 को थाना सेलाकुई में इफराज के खिलाफ मुकदमा संख्या 90/2025, धारा 319/319(2) BNSS के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पुनः हिरासत में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में यह अभियान प्रदेश में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button